About Us
प्रखंड / अंचल कार्यालय देवघर
परिचय- देवघर प्रखंड की स्थापना जनवरी 1960 को हुई है .प्रखंड कार्यालय भवन , देवघर जसीडीह मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 2 कि० मि० की दुरी पर नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम -चांदपुर के दक्षिण रेलवे गुमटी के पार दिनांक -07.02.1982 से अवस्थित है . यह प्रखंड दिनांक - 01.10.1969 से सामुदायीक बिकास प्रखंड तथा दिनांक - 02.01.1970 से प्रक्रम 2 में रहा है . प्रखंड में कुल -315 ग्राम है , जिसमे 267 चिरागी एवं 48 बेचिरगी है . इस प्रखंड में कुल पंचायत -23 है एवं हल्का की संख्या -10 है .
इस प्रकार देवघर प्रखंड की वर्ष-2011 के जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या -1,42,966 है . जिसमे अनु० जाति की जनसंख्या -26,535 एवं अनु०जनजाति की जनसंख्या -10.630 है . प्रखंड का चेत्रफल 31806 हेक्टर है .
पंचायत निर्वाचन के पश्चात श्री गोपाल दास ,प्रखंड प्रमुख एवं श्री बासुकी कुमार दास , उप प्रमुख के रूप में दिनांक -07.01.2016 से निर्वाचित है .निर्वाचित मुखिया -23, पंचायत समिति -29. वार्ड समिति सदस्य -285 है .